logo

मुरैना जिला मुरैना में अजाक्स छात्र संघ की ओर से कमिश्नर को स्कूल और छात्रावास की अव्यवस्था को देखते हुए ज्ञापन सौपा ग

मुरैना
जिला मुरैना में अजाक्स छात्र संघ की ओर से कमिश्नर को स्कूल और छात्रावास की अव्यवस्था को देखते हुए ज्ञापन सौपा गया

अनुसूचित जाति जनजाति छात्रसंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ देवेंद्र सूर्यवंशी जी की नेतृत्व में जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह दंडोतिया जी द्वारा अजाक्स छात्र संघ ने दिया ज्ञापन शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय चंबल संभाग मुरैना मैं प्राचार्य द्वारा की जा रही घोर लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता के संबंध में दिया गया ज्ञापन।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित (शहर अध्यक्ष) राहुल सिंह खरे ,शैलेंद्र खरे( जिला सचिव) ,शहर उपाध्यक्ष मोनू राजौरिया, सूरज पारा (उपाध्यक्ष) अजय माहोर(शहर महासचिव) राहुल पटेल (शहर सचिव) एवं प्रमोद सेमिल जी (सदस्य) देव पचौरी (सदस्य) अभिषेक सेवर (सदस्य) मनोज कुमार भौनपुरा सरपंच और भी कई पदाधिकारी उपस्थित रहे
छात्र संघ ने की निम्न मांगे
(1 )ट्राइबल डिपार्टमेंट के डी ओ मुकेश पालीवाल जी पर उचित कारवाई की जाए
2 महेंद्र सिंह जाटव व सुनीता जाटव को मूल संस्था में भेजा जाए
3 ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्राचार्य के पद पर प्रभारी प्राचार्य पद से हटाया जाए एवं उच्च योग्य शिक्षक प्राचार्य का पद दिया जाए
4 ज्ञानोदय स्कूल में 50% अनुसूचित जाति के शिक्षक रखे जाएं
नोट
आज ज्ञापन देने गए जिला अध्यक्ष अजाक्स छात्र संघ व समस्त पदाधिकारी गण द्वारा जॉइंट कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना श्री राजेंद्र सिंह द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं ज्ञापन लेने से मना कर दिया ऐसे अधिकारी बैठे शासन में उनके ऊपर उचित उचित कार्रवाई की जाए से भविष्य में किसी अन्य व्यक्ति को परेशान जा अभद्र भाषा का उपयोग ना करें
ज्ञापन किसी अन्य अधिकारी को दिया गया।
रिपोर्टर
राजेन्द्र मौर्य

87
16404 views
  
1 shares